brics summit 2017

brics kya hai in hindi

                                                             




हेलो दोस्तों आज हम आपसे बात करने वाले हैं जी-8 ग्रुप के बारे में ।इससे पहले वीडियो में हमने आपसे brics ग्रुप के बारे में बात की थी।तो चलिए शुरू करते हैं ।इस ग्रुप की स्थापना फ्रांस नें1975 में विश्व के सबसे धनी राष्ट्रों की सरकारों के साथ मिलकर की थी जिसमें कि 6 देश शामिल थे ।फ्रांस जर्मनी इटली जापान  ब्रिटेन और संयुक्त राज्य अमेरिका ।1976 में कनाडा को भी इस ग्रुप में शामिल कर लिया गया ।इसी के साथ इस ग्रुप का नाम जी-7 कर दिया गया और आगे चलकर 1997 में इसमें रूस को भी शामिल कर लिया गया के साथ ही इस ग्रुप का नाम जी-8 पड़ा । हर वर्ष जी8 ग्रुप के शिखर सम्मेलन का आयोजन होता है जिसमें सदस्य राष्ट्रोंकी सरकारों के प्रमुख भाग लेते हैं ।प्रत्येक वर्ष इस शिखर सम्मेलन की मेजबानी का दायित्व सदस्य राष्ट्रों में इस प्रकार घूमता है। फ्रांस संयुक्त राज्य अमेरिका ब्रिटेन रूस जर्मनी जापान इटली और कनाडा

और अब दोस्तों हम आपको भी इस ग्रुप के बारे में कुछ चौंकाने वाली बातें बताते हैं तो इस ग्रुप की जनसंख्या हमारे पूरे विश्व की सिर्फ 10% है ।पर जी8  ग्रुप का पूरे विश्व की जीडीपी में योगदान 50% के लगभग है ।तो हम कह सकते हैं कि दुनिया के  10 % लोगों के पास दुनिया का 50% पैसा है तो आप समझ सकते हैं कि वहां के लोगों का जीवन स्तर कितना ऊंचा होगा ।वहीं दूसरी ओर एशिया और अफ्रीका

के कुछ गरीब देश ऐसे हैं जिनकी कुल आबादी मिलाकर दुनिया की 50% से भी अधिक है पर इनका दुनिया की जीडीपी में योगदान सिर्फ 10 प्रतिशत है यानी के दुनिया के 50 प्रतिशत लोगों के पास पूरी दुनिया सिर्फ 10% पैसा है ।जिसमें की भारत भी शामिल है तो आप समझ सकते हैं की यह देश  अपना गुजारा किस प्रकार से कर रहे होंगे। तो आप इससे समझ सकते हैं की एक तरफ है राजा भोज और दूसरी तरफ है गंगू तेली ।और इसी के साथ ही आप  समझ सकते हैं कि आज कल सीरिया अफगानिस्तान इराक पाकिस्तान जैसे देशों  मैं जो हो रहा है इसके लिए काफी हद तक यह गरीबी और अमीरी की खाई भी जिम्मेदार है।
Previous
Next Post »