प्रकाश क्या है ?

प्रकाश के बारे में जानकारी





प्रकाश एक ऊर्जा शक्ति है , जो सूर्य से प्राप्त होती है । ताप या गर्मी भी एक उर्जा शक्ति है , जो सूर्य से मिलती है । इस प्रकार सूर्य प्रकाश क्या है ? से दो चीजें मिलती हैं — प्रकाश , और ताप । प्रकाश बड़े काम का होता है । जब तक प्रकाश रहता है , दिन रहता है और जब तक प्रकाश नहीं रहता तो रात या अंधेरा हो जाता है । | प्रकाश एक वह चीज है जो अंधेरे को दूर करती है । अर्थात अंधेरे के न रहने को प्रकाश कहते हैं । । मनुष्य , जानवर और पेड़ - पौधे प्रकाश में ही अपना काम - काज करते और फलते - फूलते हैं । प्रकाश में मनुष्य अच्छी तरह अपना काम तो करता ही है , अच्छी तरह सांस भी लेता है । प्रकाश की किरणें मनुष्य के शरीर में घुस कर उसे स्वस्थ बनाती है । | जानवर भी प्रकाश में स्वस्थ और प्रसन्नचित रहते हैं । पेड़ - पौधे प्रकाश में ही बढ़ते और फलते - फूलते हैं । यदि पेड़ - पौधों को प्रकाश न मिले तो उनका फूलना - फलना ही बन्द नहीं हो जायेगा , वे सूख भी जायेंगे । जिस तरह मोटर के इंजिनों में पैट्रोल , डीज़ल , कारखानों की मशीनों में बिजली और दूसरे प्रकार की मशीनों में मिट्टी का तेल तथा इसी तरह की दूसरी चीजों का उपयोग ईंधन के रूप में किया जाता है , उसी तरह पेड़ - पौधों की पत्तियों के रसोई घर में ईंधन के रूप में प्रकाश का उपयोग होता है । 


पेड़ - पौधों की पत्तियों अधिक - से - अधिक प्रकाश पाने के लिए ही । ऊपर उठी हुई रहती हैं । यदि पत्तियों को सूर्य का प्रकाश न मिले तो वे अपने रसोईघर में खाना नहीं पका सकतीं । खाना न पकने पर केवल पत्तियाँ ही नहीं सूख जायेंगी , बल्कि पूरा का पूरा पौधा सूख जायेगा , जल जायेगा । | क्या प्रकाश चलता है ? धरती पर सूर्य से प्रकाश आता है । वह प्रकाश चलकर ही आता है । जब कमरे में बिजली की स्वीच दबाया जाता है , तो बल्ब में प्रकाश पैदा हो जाता है । सारा कमरा प्रकाश से जगमगा उठता हैं कमरे में प्रकाश चलकर ही पहुँचता है । | जब रेडियो का स्वीच दबाया जाता है , तो रेडियो या टेलीविजन के भीतर प्रकाश पैदा हो उठता है । यह प्रकाश भी चलकर ही पहुँचता है । जिस तरह हम पैरों से चलते हैं प्रकाश उस तरह नहीं चलता । प्रकाश अपने घलने का काम अपनी लहरों के द्वारा करता है । प्रकाश की लहरों के द्वारा करता है । प्रकाश की लहरें बड़ी - छोटी होती हैं । हम प्रकाश की चमक को तो देख सकते हैं , पर उसकी छोटी - छोटी लहरों को नहीं देख सकते । । प्रकाश की लहरों की चाल बड़ी तेज होती है । इतनी तेज होती है । कि , पलक मारले वे लहरें कहीं से कहीं पहुँच जाती है । एक वैज्ञानिक का कहना है , लहरें एक सेकेण्ड में पृथ्वी का साढे सात बार चक्कर लगा सकता हैं । अगर लहरों की चाल इतनी तेज न होती , तो सूर्य के प्रकाश को धरती पर पहुँचने में हजारों - लाखों वर्ष लग जाते , क्योंकि सूर्य पृथ्वी से कुट्ट मील दूर है । |
Newest
Previous
Next Post »