मेरे जीवन का लक्ष्य
हर किसी व्यकि के जीवन का एक लक्ष्य होता है
मेरे जीवन का लक्ष्य क्या है?
मेरे जीवन का सबसे पहला लक्ष्य यह है की में अपनें इस जीवन मे किसी के कुछ काम आ सकूँ ।मुझे सबसे ज्यादा खुशी जब मिलती है जब में समझता हूँ कि मेरे कारण किसी को किसी तरह के काम को करने क्या समझनें में मदद मिली हो या फिर किसी का काम मेने कुछ कम किया हो जिससे उसके सर का बोझ कुछ कम हुआ हो
बस इसी को पूरा करनें में लगा हुआ हूं
की आप लोगों के लिये जायदा कुछ नहीं
तो कुछ तो कर सकूं
धन्यवाद


ConversionConversion EmoticonEmoticon